जौनपुर:पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिने करवा चौथ व्रत का साल भार इंतजार करती हैं. इस बार गुरुवार के दिन यह त्यौहार पूरे देश में मनाया जाएगा. आमतौर पर करवा चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए मिट्टी के करवों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इस बार समय के साथ कुछ बदलाव भी आया है. बाजार में तांबा, पीतल के अलावा चांदी के करवों की मांग खूब होने लगी है.
करवा चौथ का त्योहार सुहागिनों के लिए विशेष महत्व रखता है. पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिने यह व्रत रखती हैं. वहीं इस बार करवा चौथ में मिट्टी के अलावा, चांदी के करवों की खूब मांग है. जहां बाजार में मिट्टी के रंग-बिरंगे करवे दुकानों पर सजे हैं. वहीं सराफा की दुकानों पर चांदी के करवा की खूब मांग है, जिसके चलते सर्राफा की दुकानों पर ओम, स्वास्तिक की खुदाई वाले डिजाइनर करवों को महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं.