उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सोनभद्र नरसंहार के दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भारतीय क्रांति पार्टी ने फूलन देवी की शहादत दिवस के अवसर पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किेया. पार्टी ने मांग की कि हत्याकांड के आरोपियों पर रासुका के तहत कारवाई की जाए. मामले सीबीआई जांच हो तथा दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.

धरना प्रदर्शन करते भारतीय क्रांति पार्टी के लोग.

By

Published : Jul 26, 2019, 4:05 AM IST

जौनपुर: जिले में पूर्व सांसद फूलन देवी की शहादत दिवस के अवसर पर भारतीय क्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोनभद्र में दलित आदिवासी किसानों के ऊपर जमीन विवाद को लेकर हुए नरसंहार के विरोध में प्रशासन से मांगे रखीं. उन्होंने नरसंहार के दोषियों के ऊपर रासुका के तहत कार्रवाई कर फांसी देने की मांग की.

मामले को बताते भारतीय क्रांति पार्टी के अध्यक्ष.

क्या है धरना का पूरा मामला-

  • पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सजीवन बिंद के नेतृत्व में सोनभद्र में नरसंहार के दोषियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया.
  • यह धरना प्रदर्शन सात सूत्री मांगों को लेकर थी.
  • फूलन देवी के शहादत दिवस के अवसर पर सीबीआई जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की..
  • उनका आरोप है कि भाजपा समर्थक अपराधियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
  • आज वही लोग विश्व हिंदू परिषद का मुकुट पहनकर सरेआम घूम रहे हैं.
  • भाजपा की नीतियों की विफलता के कारण पूरे देश एवं प्रदेश में विवाद उत्पन्न हो गई हैं.
  • इसका उदाहरण सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में नरसंहार के रूप में देखने को मिला.
  • अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा ने पूर्व सरकारों का आरोप लगा रही हैं.
  • मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी, दो एकड़ जमीन, दो करोड़ रुपए एवं आधुनिक फ्लैट दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details