जौनपुर: जिला अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक की मौत के बाद परिजन पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाते रहे. दरअसल पुलिस ने गुरुवार की रात चक मिर्जापुर गांव के रहने वाले कृष्णा को गिरफ्तार किया था. सुबह उसकी मौत हो गई. पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि 1 फरवरी को मोहनलाल यादव की तहरीर पर बक्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज में रुपये से भरे बैग की लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था. उसी की विवेचना के दौरान गुरुवार की रात कृष्णा यादव उर्फ पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस हिरासत में युवक की मौत, बेरहमी से पिटाई का आरोप - जौनपुर खबर
13:25 February 12
जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत का मामला सामने आने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए हैं. उनका कहना है कि हिरासत में मृत युवक के ऊपर लूट का आरोप था. उसके पास से लूट का सामान और मोबाइल बरामद हुआ था. तबियत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप
एसपी का कहना है कि उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए लूट के पैसे में से 64 हजार रुपये पुलिस को सौंपे थे. इतना ही नहीं उसके घर से 13 लूट की मोबाइल बरामद की गई. रात्रि के समय कृष्णा ने पेट दर्द की बात बताई, जिसके बाद पुलिस उसे CHC ले गई. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
3 पुलिस कर्मी और एसओ निलंबित
एसपी ने कहा कि मौत पुलिस अभिरक्षा में हुई है. इस लिए पैनल लगा कर पीएम कराया जा रहा है. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. जांच प्रभावित न हो इस लिए एसओ बक्शा समेत 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.