नदी में डूबने से हुई मौत, 30 घंटे बाद शव बरामद - Dead body recovered from gomati river
जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में छतरीपुर घाट के पास गोमती नदी में डूबे युवक का शव 30 घंटे बाद बरामद किया गया. सोमवार दोपहर नदी पार करते समय गोमती नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई थी.
जौनपुर:लाइनबाजार थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी पंकज यादव सोमवार सुबह छतरीपुर घाट से होकर कलीचाबाद की तरफ जा रहा था. बाइक पर अपने दोस्त को बैठाकर युवक अपनी मौसी के घर जा रहा था. घाट पर पहुंचने पर नाव दूसरे छोर पर थी. एक छोर पर अपनी बाइक खड़ी कर युवक तार के सहारे दूसरे छोर पर जाने लगा. बीच नदी में उसका हाथ तार से छूट गया, जिसके कारण युवक नदी में डूबने लगा. डूबता देख उसके दोस्त ने शोर मचाया. आस-पास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में युवक की तलाश की. कलीचाबाद घाट से लेकर शाही पुल तक जाल बिछाकर युवक की तलाश की गई. 30 घंटे बाद मंगलवार को युवक का शव घटना स्थल से सौ मीटर आगे बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.