उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: इंदौर-पटना एक्सप्रेस में मिला महिला का शव, दो बच्चों के साथ कर रही थी सफर - ट्रेन में मिला महिला का शव

यूपी के जौनपुर सिटी स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में महिला का शव मिला. महिला के दो अबोध बच्चे भी हैं, जिनको महिला वन स्टॉप सेंटर को सौंपा गया है.

इंदौर-पटना एक्सप्रेस में मिला महिला का शव.

By

Published : Oct 6, 2019, 9:33 AM IST

जौनपुर:जनपद के सिटी स्टेशन पर ट्रेन के अंदर एक अज्ञात महिला का शव मिला है. महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी, जिसकी सफर के दौरान मौत होने से ट्रेन में हड़कंप मच गया. गार्ड की सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. दोनों बच्चों को महिला वन स्टॉप सेंटर को सौंपा गया है. महिला की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर से ट्रेन में चढ़ी थी.

इंदौर-पटना एक्सप्रेस में मिला महिला का शव.

प्रदेश के जौनपुर स्थित सिटी स्टेशन पर शाम इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन अप गाड़ी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से एक महिला दो बच्चों के साथ ट्रेन में बैठी थी,जिसकी तबीयत खराब थी. वो अपने बच्चों के साथ कहीं जा रही थी .

पढ़ें-जौनपुर: प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया गया निरीक्षण, सई नदी के किनारे बनाया गया कुण्ड

इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में दीनदयाल उपाध्याय नगर से एक महिला जनरल बोगी में सफर करने के लिए बैठी थी. साथ में दो छोटे बच्चे भी थे. जिसकी मौत होने की सूचना गार्ड द्वारा दी गई. जांच-पड़ताल को लेकर लगभग एक घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही. मृत महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. उसके दोनों बच्चों के जिला अस्पताल में बने रानी लक्ष्मी बाई आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है.
अरविंद कुमार सिंह, जीआरपी इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details