उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: खेत में मिला किशोरी का अर्धनग्न शव, 2 दिनों से थी घर से गायब - Jaunpur news

जौनपुर में मड़ियाहूंं थाना क्षेत्र में आज चरी के खेत में एक किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. किशोरी की पहचान भी कर ली गई है. वह पड़ोस के गांव रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि किशोरी का घर से सोते समय दो दिन पहले ही अपहरण हो गया था. उसकी परिवार के लोगों ने खोजबीन भी की, लेकिन वह नहीं मिली.

jaunpur news
खेत में मिला किशोरी का अर्धनग्न शव.

By

Published : Aug 8, 2020, 2:12 PM IST

जौनपुर: जनपद में इन दिनों महिला विरुद्ध अपराधों की बाढ़ सी आ गई है. मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में खेत में एक किशोरी का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. किशोरी दो दिनों से घर से गायब थी. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त के सगे संबंधियों को थाने पर ले गयी, लेकिन अपराध करने वाला फरार है.

मड़ियाहूंं थाना क्षेत्र में आज चरी के खेत में एक किशोरी का शव पड़ा मिला. किशोरी की पहचान भी कर ली गई है. वह पड़ोस के गांव रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि किशोरी का घर से सोते समय दो दिन पहले ही अपहरण हो गया था. उसकी परिवार के लोगों ने खोजबीन भी की, लेकिन वह नहीं मिली. बेटी को गायब होने की खबर पर मां ने इधर उधर खोज बीन की.

दूसरे दिन ग्राम प्रधान को मामले की जानकारी दी. ग्राम प्रधान ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना देकर बुलाया. आरोप है कि पुलिस भी इधर उधर काम पूरा कर चलती बनी. दूसरे दिन किशोरी का शव खेत में मिलने पर गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

परिवारीजनों ने बेटी के हत्या का आरोप गांव के एक युवक पर लगाया है, जो अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. परिजनों का कहना है कि उसने किशोरी का अपहरण कर लिया और उसे ले जाकर दुराचार किया. इसके बाद में फंसने के डर से किशोरी की हत्या कर दी.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी के दो नजदीकी लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि आरोपी फरार बताया जा रहा है. जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र में भी दो चचेरी बहनों से दुष्कर्म का मामला भी सामने आया है. इस मामले में भी पुलिस ने पीड़ित परिवार पर ही दबाव डालकर मामले में समझौते का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details