उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाले में मिला प्रेमी जोड़े का शव, रात से थे लापता - dead body of couple found

जौनपुर के सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल का शव नाले में मिला. रविवार रात से ही दोनों घर से गायब थे. पुलिस ने दोनों को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नाले में मिला प्रेमी युगल का शव
नाले में मिला प्रेमी युगल का शव

By

Published : May 31, 2021, 12:19 PM IST

जौनपुर:जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर गांव में प्रेमी युगल का शव सोमवार को गांव के बाहर नाले से बरामद हुआ है. दोनों के जहर खाकर खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में मौत का तांडव जारी, तीन और लोगों ने तोड़ा दम, वजह साफ नहीं

रात से लापता था प्रेमी जोड़ा

पुलिस के मुताबिक सदरुद्दीनपुर गांव के युवक और युवती में लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों शादी भी करना चाहते थे. शादी को लेकर घर वालों की रजामंदी नहीं थी. रविवार की रात खाना-खाने के बाद युवती अपने कमरे में सोने के लिए चली गई. सुबह जब युवती अपने कमरे में नहीं मिली, तो घर वाले परेशान हो गए. युवती को इधर-उधर खोजा जाने लगा. काफी देर तक खोजबीन में युवती का कोई पता नहीं चल सका. परिजनोंं को जानकारी हुई कि लड़का भी रात से ही गायब है. परिजन दोनों की तलाश में जुट गए. इसी दौरान गांव के बाहर नाले में शव होने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी. परिजनों ने पहुंचकर देखा तो वह युवक और युवती का ही शव था.

इसे भी पढ़ें-योगी मंत्रिमंडल और यूपी बीजेपी में बदलाव की अटकलों के बीच पार्टी की दूसरी बड़ी बैठक आज

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि दोनों के शव पर किसी भी प्रकार के चोट का निशान नहीं है. मौके से कोई भी संदिग्ध वस्तु भी बरामद नहीं हुई है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दी है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद से ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल दोनों के घरवालों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details