जौनपुर: जिले के मछ्लीशहर कोतवाली क्षेत्र में एक दिन पहले दफनाया गया शव कब्र से चालीस फीट दूरी पर मिलने से हड़कम्प मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने शव को दोबारा दफन करवाया.
शव निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
- मामला मछलीशहर के काजीकापुरा मोहल्ले का है.
- यहां के निवासी मोहम्मद रसूल की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी.
- परिजनों ने शव को बुधवार देर शाम कब्रिस्तान में दफन कराया था.
- गुरुवार को कब्रिस्तान से चालीस फीट की दूरी पर शव मिलने से हड़कम्प मच गया.
- सूचना पर एसडीएम अमिताभ यादव मौके पर पहुंचे और शव को दोबारा दफन कराया.
- परिवार ने तहरीर देकर कब्र से शव बाहर निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.