जौनपुर: जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट एरिया में नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. जानकारी के मुताबिक बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में की लूट
- मामला लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट एरिया का है.
- 6 बदमाशों ने श्री महालक्ष्मी ज्वैलरी शॉप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
- नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे.
- दुकान से करीब 50 लाख से ज्यादा की लूटकर फरार हो गए.
- बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी सुरेश सेठ को मारकर घायल कर दिया.
- व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
- पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुट गई.
- व्यापारी नेता इंद्रभुवन सिंह ने कहा कि घटना का पुलिस जल्द खुलासा नहीं करेगी तो व्यापारी आंदोलन करेंगे.