उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: दबंगों ने परिवार पर किया हमला, 6 लोग घायल - 6 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में लॉकडाउन के दौरान आपराधिक घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पोटरिया गांव से जहां कुछ दबंगों ने परिवार के सदस्यों को जमकर पीटा.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 25, 2020, 12:36 PM IST

जौनपुर: जनपद में लॉकडाउन के दौरान अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. रंजिश को लेकर लगातार मारपीट और हत्या तक की घटनाएं हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पोटरिया गांव से सामने आया है.

दबंगों ने की मारपीट

गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने आलमगीर और इसरार अहमद के घर पर हमला बोल दिया. घर में घुसकर दबंगों ने बच्चों, महिलाओं पर लाठी-डंडा, राड से जानलेवा हमला किया. महिलाएं अचेत होकर गिर पड़ीं फिर भी मनबढ़ उन्हें पीटते रहे. दबंगों ने घर में रखा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में 6 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दबंगों की तलाश में जुटी गई है.

जनपद में लॉकडाउन के दौरान पुरानी रंजिश के चलते सराय थाना के पोटरिया गांव में 6 दबंगों ने आलमगीर और इसरार के घर पर धावा बोल दिया. दबंगों ने अहमद और आलमगीर अंसारी के घर पर करीब आधे घंटे तक मारपीट की. पुरुषों, बच्चों और महिलाओं की बर्बरतापूर्ण पिटाई की. इशरार अहमद और उनकी पत्नी किताबुन निशां बेटे अंसार अहमद, शमशेर, फुरकान समेत घर के अन्य लोगों को पीटकर लहूलुहान कर दिया. इस घटना में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ग्रामीणों की सूचना पर एसएचओ संजीव मिश्र ने हल्का दारोगा राम सुंदर और दो सिपाही को तत्काल मौके पर भेजा. घटना में घायल आलमगीर ने बताया कि कुछ दबंगों ने उनके घरों पर आधी रात को हमला कर तोड़फोड़ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details