जौनपुर: प्रकाश पर्व दिवाली की तैयारी पूरे देश में जोरों से चल रही है. जिसके तहत जनपद जौनपुर के दुकानदारों ने विशेष तैयारियां पहले से कर रखी हैं. धनतेरस के अवसर पर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. लोग बर्तन, आभूषण, एवं मोबाइल खरीदने के लिए दुकानों में नजर आ रहे हैं. वहीं मोबाइल दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानदारी और भी बढ़ सकती है, लेकिन ऑनलाइन मार्केटिंग ने भारत में 10 परसेंट की क्रेडिट कार्ड से छूट दी है. जिससे उनके व्यापार को नुकसान पहुंच रहा है.
जिले में धनतेरस एवं दिवाली के अवसर पर मार्केट में रौनक देखी जा रही है. कोरोना के कारण जहां पूरी बाजार प्रभावित थी तो वहीं दिवाली से दुकानदारों को काफी उम्मीदें हैं. जिसकी तैयारी दुकानदारों द्वारा की हैं. आज धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करने ग्राहकों की संख्या बाहर निकली तो उनके चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दी. भारत ग्लास हाउस के प्रोपराइटर बनवारी गुप्ता ने बताया कि पिछले 50 सालों से उनके ऊपर ग्राहकों का विश्वास बना है. आज धनतेरस के अवसर पर कोरोना वायरस का असर मार्केट में नहीं दिख रहा है. दीवाली के प्रकाश उत्सव पर लोगों के जीवन में प्रकाश आए इसी तरह मैं उम्मीद करता हूं.