उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुरः त्योहारों से बाजारों में लौटी रौनक, लोग कर रहे खरीदारी

यूपी के जौनपुर जिले में धनतेरस एवं दिवाली के अवसर पर मार्केट में रौनक देखी जा रही है. कोरोना के कारण जहां पूरी बाजार प्रभावित थी तो वहीं दिवाली से दुकानदारों को काफी उम्मीदें हैं. आज धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करने ग्राहकों की संख्या बाहर निकली तो दुकानदारों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दी.

धनतेरस पर खरीदारी करते लोग.
धनतेरस पर खरीदारी करते लोग.

By

Published : Nov 12, 2020, 5:43 PM IST

जौनपुर: प्रकाश पर्व दिवाली की तैयारी पूरे देश में जोरों से चल रही है. जिसके तहत जनपद जौनपुर के दुकानदारों ने विशेष तैयारियां पहले से कर रखी हैं. धनतेरस के अवसर पर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. लोग बर्तन, आभूषण, एवं मोबाइल खरीदने के लिए दुकानों में नजर आ रहे हैं. वहीं मोबाइल दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानदारी और भी बढ़ सकती है, लेकिन ऑनलाइन मार्केटिंग ने भारत में 10 परसेंट की क्रेडिट कार्ड से छूट दी है. जिससे उनके व्यापार को नुकसान पहुंच रहा है.

धनतेरस पर खरीदारी करते लोग.

जिले में धनतेरस एवं दिवाली के अवसर पर मार्केट में रौनक देखी जा रही है. कोरोना के कारण जहां पूरी बाजार प्रभावित थी तो वहीं दिवाली से दुकानदारों को काफी उम्मीदें हैं. जिसकी तैयारी दुकानदारों द्वारा की हैं. आज धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करने ग्राहकों की संख्या बाहर निकली तो उनके चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दी. भारत ग्लास हाउस के प्रोपराइटर बनवारी गुप्ता ने बताया कि पिछले 50 सालों से उनके ऊपर ग्राहकों का विश्वास बना है. आज धनतेरस के अवसर पर कोरोना वायरस का असर मार्केट में नहीं दिख रहा है. दीवाली के प्रकाश उत्सव पर लोगों के जीवन में प्रकाश आए इसी तरह मैं उम्मीद करता हूं.

माही कम्युनिकेशन के प्रोपराइटर मिथलेश ने बताया कि धनतेरस एवं दिवाली पर ग्राहकों से काफी उम्मीदें रहती हैं. उन्होंंने कहा कि ऑनलाइन मार्केट में जिस तरह से छूट दी जा रही है. इससे लोगों को दुकानदारी को प्रभावित किया है. ऑनलाइन शॉपिंग में क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. जिससे इनका कारोबार प्रभावित हो रहा है.

जौनपुर के ज्वेलरी दुकान विनीत सेठ ने बताया कि इस बार आभूषणों की मार्केट में तेजी है. कोरोना के कारण मार्केट में बहुत कमी आ गई थी पर धनतेरस के अवसर पर ग्राहक सुबह से ही ज्वेलरी के लिए घरों से निकले हैं. कोरोना का कोई असर मार्केट में नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details