जौनपुर:देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. वहीं लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन ने मजदूरों की समस्याएं बढ़ा दी है. ऐसे में मजदूरों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है. इसी के मद्देनजर सरकार सभी मजदूर महिलाओं के जनधन खातों में ₹500 की मदद हर महीने भेज रही है. जिसे निकालने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं बैंक पहुंच रही हैं.
जौनपुर: लॉकडाउन में बैंकों के बाहर जुट रही भीड़ - जौनपुर की खबरें
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में महिला मजदूर पीएम मोदी द्वारा जनधन खाते में डाले गए 500 रुपये को निकालने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा, ऐसे में उनके सामने खाने की समस्या आ रही है. जिसके कारण वह अब जनधन खाते से पैसे निकालने को मजबूर हैं.
![जौनपुर: लॉकडाउन में बैंकों के बाहर जुट रही भीड़ crowd-gathering-in-bank-out-side-in-jaunpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7095257-thumbnail-3x2-image.jpg)
crowd-gathering-in-bank-out-side-in-jaunpur
जनधन खाते से पैसे निकालने पहुंच रही भीड़.