उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: शीतला चौकिया धाम में भक्तों ने लगाई हाजरी, कोरोना से मुक्ति के लिए की प्रार्थना - लाइनबाजार थाना क्षेत्र

यूपी के जौनपुर में शीतला चौकिया धाम पर हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने उमड़े. भक्तों ने कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की.

etv bharat
शीतला चौकियां धाम.

By

Published : Oct 18, 2020, 12:56 PM IST

जौनपुर: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन शीतला धाम चौकिया धाम पर हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने उमड़े. भक्तों ने कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की. नवरात्रि पर शीतला चौकियां धाम पर कोविड-19 का पालन करते हुए प्रशासन के निर्देश पर गर्भ गृह में जाने की परमिशन नहीं थी. मंदिर में भक्त झांकी दर्शन कर मां से आशीर्वाद ले रहे हैं.

लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित माता शीतला धाम चौकिया में हजारों की संख्या में भक्तों ने हजारी लगाई. कोरोना काल में चैत्र नवरात्र में दर्शन न हो पाने के कारण भक्त उमड़ पड़े. भक्तों का कहना था कि पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकिया रानी हैं. यहां से दर्शन करने के बाद लोग मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी माता के दर्शन करने जाते हैं. एक भक्त ने कहा कि इस बार माता रानी से हम लोग प्रार्थना करेंगे कि कोरोना जल्द खत्म हो जाए.

शीतला माता चौकिया के पुजारी क्षमा प्रसाद ने कहा कि शीतला माता चौकिया जौनपुर की पूजनीय देवी हैं. यहां पर पूर्वांचल से लोग दर्शन करने आते हैं. मां भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं. यह मंदिर देवचंद माली ने चौकी रखकर पूजा की शुरुआत की थी. इसके बाद समय-समय पर मंदिर का निर्माण कराया गया. सुबह मंगला आरती में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह पत्नी समेत शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details