ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को मारी गोली, लोगों ने दो बदमाशों को धर दबोचा - संचालक अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को लूटने का प्रयास बदमाशों ने किया. असफल प्रयास पर बदमाशों ने संचालक को गोली मार दी. घायल संचालक को इलाज के लिए सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने दो बदमाशों को धर दबोचा.

etv bharat
बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा.
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 3:18 AM IST

जौनपुर: जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर बाजार में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक को बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाश संचालक अखिलेश यादव के साथ लूट करने आए थे. गोली लगने से घायल संचालक को उपचार के लिए सिंह अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को मारी गोली.

क्या है पूरी घटना

  • घटना जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर बाजार की है.
  • बाजार में अखिलेश यादव यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं.
  • प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी अखिलेश ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे.
  • कुछ देर बाद तीन अज्ञात बदमाश हाथों में असलहा लेकर छिनैती करने ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे.
  • छिनैती में असफल होने पर बदमाशों ने पांच गोलियां अखिलेश पर चला दी.
  • घायल अखिलेश को उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया.
  • घटना में शामिल अपराधियों का पीछा कर दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.
  • ग्रामीणों ने तीसरे भागे हुए आरोपी को पकड़ने के लिए कृष्णा नगर बाजार में घंटों चक्का जाम किया.
  • पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.

इसे भी पढ़ें- मथुरा पहुंचे डिप्टी सीएम ने की बैठक, कहा- हैदराबाद मामले के दोषियों पर होगी कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली की चंदवक थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र में लूट के नियत से आए बदमाशों ने असफल होने पर संचालक को गोली मार दी है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से तीन में से दो बदमाशों को पकड़ने में सफल रही.
-डॉ. अनिल कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details