जौनपुर: जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर बाजार में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक को बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाश संचालक अखिलेश यादव के साथ लूट करने आए थे. गोली लगने से घायल संचालक को उपचार के लिए सिंह अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
क्या है पूरी घटना
- घटना जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर बाजार की है.
- बाजार में अखिलेश यादव यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं.
- प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी अखिलेश ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे.
- कुछ देर बाद तीन अज्ञात बदमाश हाथों में असलहा लेकर छिनैती करने ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे.
- छिनैती में असफल होने पर बदमाशों ने पांच गोलियां अखिलेश पर चला दी.
- घायल अखिलेश को उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया.
- घटना में शामिल अपराधियों का पीछा कर दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.
- ग्रामीणों ने तीसरे भागे हुए आरोपी को पकड़ने के लिए कृष्णा नगर बाजार में घंटों चक्का जाम किया.
- पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.