जौनपुर:जनपद में पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा के तहत शुक्रवार को 20 हजार रुपये के इनामिया बदमाश राजकुमार के साथ बदलापुर और महराजगंज पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के मुताबिक बदमाश राज कुमार ग्राम रामपुर थाना बदलापुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर थाना बदलापुर और महराजगंज की पुलिस टीम घनश्यामपुर अंडरपास पर उसे वाच कर रही थी. तभी तेज गति से एक मोटरसाइकिल आती दिखी, पुलिस ने रुकने का इशारा किया थो तो बदमाश राज कुमार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश राजकुमार के पैर में लगी और वह सड़क पर गिर पड़ा. वहीं, उसका एक साथी मौके से फरार हो गया.