उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने की लूट - jaunpur latest news

यूपी के जौनपुर में स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर बदमाशों ने कम्प्यूटर ऑपरेटर से तमंचे के बल पर हजारों रुपये लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

घटना की जांच कर रही पुलिस.
घटना की जांच कर रही पुलिस.

By

Published : Sep 18, 2020, 8:33 PM IST

जौनपुर:मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के समसपुर गांव स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर बदमाशों ने धावा बोल दिया. यहां कम्प्यूटर ऑपरेटर से तमंचे के बल पर बदमाश 28,500 रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए. दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

समसपुर गांव के चौराहे पर स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में गुरुवार दोपहर 2 बजे के करीब पैसों का लेन-देन चल रहा था. जब लेन-देन बंद हुआ, तो अचानक दो बाइकों पर 5 नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस गए. जहां बदमाशों ने ऑपरेटर अवनीश को तमंचा दिखाते हुए दराज में रखे 28,500 रुपये लूटकर फरार हो गए. वारदात से डरे-सहमे अवनीश ने बदमाशों के जाते ही शोर मचाना शुरू किया. मौके पर लोग दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश मुंगरा बादशाहपुर की तरफ फरार हो चुके थे.

घटना के बाद सेवा केंद्र में काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. मामले की जानकारी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह को हुई. वह मौके पर पहुंचे और घटना की तहकीकात शुरू कर दी. बदमाशों की तलाश में पुलिस चारों तरफ दौड़ी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद पुलिस ऑपरेटर को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई. बैंक संचालक जेपी यादव ने बताया कि सेवा केंद्र से कैश की लूट हुई है. वहीं इस बारे में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश से कई बार सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कुछ बोलने से इनकार कर दिया.

मुंगरा बादशाहपुर के समसपुर गांव में स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से 28,500 की लूट हुई है. जहां घटना हुई है वहां तीन जिले का बॉर्डर पड़ता है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

-त्रिभुवन सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details