जौनपुर:मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के समसपुर गांव स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर बदमाशों ने धावा बोल दिया. यहां कम्प्यूटर ऑपरेटर से तमंचे के बल पर बदमाश 28,500 रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए. दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
समसपुर गांव के चौराहे पर स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में गुरुवार दोपहर 2 बजे के करीब पैसों का लेन-देन चल रहा था. जब लेन-देन बंद हुआ, तो अचानक दो बाइकों पर 5 नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस गए. जहां बदमाशों ने ऑपरेटर अवनीश को तमंचा दिखाते हुए दराज में रखे 28,500 रुपये लूटकर फरार हो गए. वारदात से डरे-सहमे अवनीश ने बदमाशों के जाते ही शोर मचाना शुरू किया. मौके पर लोग दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश मुंगरा बादशाहपुर की तरफ फरार हो चुके थे.