जौनपर: जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. सुबह परिजनों ने देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आक्रोशित लोगों ने हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई.
- मामल जफराबाद थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव का है.
- गांव निवासी मिठाईलाल यादव की सिद्दीकपुर तिराहा मार्ग पर मिठाई की दुकान है.
- वे दुकान बंद करने के बाद सामने ही चारपाई लगाकर सो जाते थे.
- रविवार की सुबह मिठाईलाल देर तक दुकान खोलने के लिए नहीं उठे.
- आसापास के लोग जब जगाने पहुंचे तो कि बिस्तर पर खून फैला हुआ था.
- शरीर पर कई जगह चाकू गोदने के निशान और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था.
- लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी.
- काफी देर तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा.
- लोगों ने दुकान पर लिखे मोबाइल नंबर से घरवालों को सूचना दी.
- परिवार में इस खबर कोहराम मच गया.