जौनपुर: जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में रविवार को चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लग गई, जिससे वह भी घायल हो गया. घायल 25 हजार का इनामी बदमाश बताया जा रहा है. बदमाश पर हत्या और लूट जैसे संगीन अपराधों में मुकदमा दर्ज है.
- लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रसैना मोड़ पर बाइक सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने चेंकिग के दौरान रुकने का इशारा किया.
- इस दौरान संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.
- इस हमले में एक सिपाही के हाथ पर गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया.
- जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया.
- इस दौरान बदमाश का दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा.
- घायल बादमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.