उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

जौनपुर पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. जहां गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

jaunpur crime news
jaunpur crime news

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 7:59 AM IST

जौनपुर: जनपद के थाना रामपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश दीपक यादव गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक तमंचा और बाइक भी बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.

एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए शनिवार की देर रात रामपुर थाना पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की बरसठी रोड़ रामपुर की तरफ से वांछित दीपक यादव चोरी की बाइक को बेचने भदोही की तरफ जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने धनुहा तिराहे पर आरोपी का इंतजार करने लगी. इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश करने लगा.

जौनपुर में बदमाश से मुठभेड़ के बाद कब्जे में चोरी की बाइक लेती पुलिस.

एसपी ग्रामीण ने बताया कि इसी दौरान बाइक सवार युवक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त दीपक यादव अंतर्जनपदीय वांछित 25 हजार का इनामी है. उसके ऊपर लखनऊ और जौनपुर समेत अन्य जिलों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. अभियुक्त के पास से एक चोरी की बाइक और एक तमंचा भी बरामद हुआ है. अभियुक्त पर समुचित धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं- बाग में मिला युवक का खून से लथपथ शव, ग्रामीण बोले- हत्या हुई है, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढे़ं- 6 साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया रेप, पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details