जौनपुर :अहमद खां मंडी में गाजियाबाद की इंफ्राटेक कंपनी की ओर से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के तहत खोदाई कराई जा रही है. मंगलवार को खोदाई करते समय गाजियाबाद का एक मजदूर आठ फीट नीचे मिट्टी में दब गया. हादसे का बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. करीब तीन घंटे चक रेस्क्यू अभियान चलाकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अफसरों ने जांच कराकर मामले में कार्रवाई की बात कही है.
गाजियाबाद का रहने वाला था मजदूर :सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी ने बताया कि गाजियाबाद की इंफ्राटेक कंपनी अहमद खां मंडी में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम करा रही है. मंगलवार को गाजियाबाद का रहने वाला मजदूर रिजवान गड्ढे में उतर कर मिट्टी सही कर रहा था. इस बीच अचानक उसके ऊपर मिट्टी गिर गई. इससे वह करीब आठ फीट नीचे दब गया. जानकारी मिलने पर कई जेसीबी को रेस्क्यू अभियान में लगा दिया गया. कोतवाली और लाइन बाजार की पुलिस भी पहुंच गई. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद रिजवान को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. जिला प्रशासन द्वारा जांच कराई जा रही है. मौके पर सुरक्षा मानकों में भी कमी पाई गई है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मजदूर के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता राशि दिलाई जाएगी. इसके अलावा ठेकेदार से भी मुआवजा दिलाया जाएगा.