उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसिद्ध बेनीराम इमरती की दुकान पर इनकम टैक्स की टीम ने मारा छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप - jaunpur crime news

जौनपुर में प्रसिद्ध इमरती की दुकान में राज्य इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान टीम लेन-देन और हिसाब करने वाली किताबों को कब्जे में ले लिया.

Imarti shop in Jaunpur
Imarti shop in Jaunpur

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 4:09 PM IST

अधिकारी अनिल हरि ने बताया.

जौनपुर: जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध इमरती की दुकान पर राज्य इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने घंटो आय-व्यय से जुड़े रिकार्ड खंगाले. इनकम टैक्स की टीम के दुकान में पहुंचने की सूचना पर व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. दुकान के मालिक विशाल ने छापेमारी की पुष्टि की है.

शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नखास शाही पुल के पास प्रसिद्ध व्यापारी बेनीराम की इमरती की दुकान है. कुछ ग्राहकों द्वारा दुकान से सामान लेने पर बिल नहीं दिए जाने की शिकायत राज्य इनकम टैक्स विभाग से किया था. शिकायत के बाद गुरुवार की दोपहर वाराणसी से पहुंची स्टेट इन्वेस्टिगेशन टीम ने इमरती की दुकान में छापेमारी की. जहां 3 घंटों की छापेमारी के दौरान टीम ने लेन-देन और हिसाब करने वाली किताब कब्जे में ले लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान टीम द्वारा 20 लाख 12 हजार रुपये जमा कराए जाने की खबर है. इसके अलावा टीम कई और दुकानों में छापेमारी कर सकती है.

स्टेट इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारी अनिल हरि ने बताया कि जौनपुर के प्रसिद्ध मिष्ठान व्यापारी बेनीराम देवी प्रसाद के नाम से दुकान है. दुकान में सामान लेने वाले ग्राहकों द्वारा शिकायत की गई थी कि खरीदारी करने पर बिल नहीं दिया जाता है. जिसे लेकर वाराणसी टीम ने दोपहर में छापेमारी की है. हालांकि उनकी टीम द्वारा जांच का आकलन किया जा रहा है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Watch: बांके बिहारी मंदिर के सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट, ये थी वजह

यह भी पढ़ें-Watch ग्राहक बनकर आए बदमाश ने पार कर दिये लाखों के आभूषण

Last Updated : Aug 25, 2023, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details