जौनपुरःजिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में पुराने विवाद को लेकर गुरुवार देर रात खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए और एक की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है.
दरअसल, हमजापुर गांव में रुपयों के लेन देन को लेकर दो पक्ष में कहासुनी हुई. देखते देखते दोनों पक्ष एक दूसरे को पर धारदार हथियार, लाठी, डंडा लेकर टूट पड़े. इस जानलेवा हमले में एक पक्ष के अनुराग चौहान (25) की मौत हो गई. वहीं, राजेश चौहान (45) और उनके पड़ोसी सुमन्त चौहान (25) की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल राजेश व सुमंत को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है. सूचना पर पुलिस पहुंच गई मौके से चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, मारपीट में घायल अन्य लोग पुलिस को देखते ही फरार हो गए. बताया जाता है कि इन दोनों पक्षों में गुरुवार की सुबह भी मारपीट हुई थी.
इसे भी पढ़ें-पिता की हत्या का बदला लेने के लिए युवक का दिनदहाड़े किया अपहरण, हाथ-पैर बांधकर गंगा में फेंकने से हुई मौत
सीओ सदर ने बताया कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर निवासी रवि शंकर चौहान व भाष्कर चौहान के बीच झगड़ा हो गया. अप्रैल में रविशंकर अपने गांव के सुमन्त को अपने साथ काम के लिये लखनऊ ले गया था. रविशंकर लखनऊ में राज मिस्त्री का काम करता था. 5-6 दिनों काम न चलने पर रविशंकर ने सुमन्त के घर कुछ रुपये भेज दिया था. जब वह पैसे रविशंकर मांगने लगा तो विवाद बढ़ गया. बाद पैसे मांगने पर सुमंत पैसे नहीं दे रहा था. रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षो में शराब के नशे में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक की मौत और दो गम्भीर रूप से घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि नुकीली हथियार से अनुराग के सीने पर हमला किया गया, जिसमे उनकी मौत हो गई. सुमन्त और राजेश को भी गंभीर चोंटे आई है. सुमन्त की हालत गंभीर देखते वाराणसी के लिए रेफर किया गया. राजेश की पत्नी शकुंतला की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया गया है.शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-Watch Video: जेठ जेठानी ने विधवा महिला को बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर