जौनपुर:बारिश होने के बाद भीषण गर्मी व उमस सेलोगों को राहत मिली थी. लेकिन, पोरईकला क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान बिजली मनरेगा मजदूरों पर गिर गई. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 12 मजदूर घायल हो गए. एक महिला समेत तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
खेतासराय थाना क्षेत्र के पोराईकला गांव में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत प्रधान पति फिरतू यादव मनरेगा मजदूरों से तालाब की खुदाई करवा रहे थे. करीब 12 मजदूर तलाब की खुदाई कर रहे थे. शाम करीब 5 बजे तेज चमक के साथ बिजली मजदूरों पर गिर गई. जिससे सभी मजदूर घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को सोंधी पीएचसी भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दासी राजभर (55) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, कमला(45), कन्हैया(51) की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, अन्य घायलों की चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी. वहीं, घटना के बाद सेमृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.