जौनपुरःजिले में शनिवार को एक विधवा के घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है. सिकरारा थाना क्षेत्र के डगरियाव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने विधवा के घर में घुसकर घर में घुसकर लाठी, डंडे और धारदार हथियार से हमला किया. हमलावरों ने मारपीट कर दो महिलाओं को भी घायल किया. पीड़ितों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. आरोप के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक सिकरारा थाना क्षेत्र के डगरियाव में कमलावती (55) अपने बेटे सौरभ व बहू कविता के साथ रहती हैं. उनका आरोप है कि जमीन के विवाद में अंकित, अमित, धर्मेन्द्र, अखिलेश आदि ने उनके घर पर धारदार हथियारों के साथ हमला बोल दिया. हमले में वह, बहू कविता व बेटा सौरभ घायल हो गए.