जौनपुरः जिले के एक गांव में एक शादी में जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि मंडप में जाने से पहले दूल्हे ने बाइक दिखाने की जिद की, इस पर वधू पक्ष के लोगों से दूल्हे की नोकझोंक हुई. नाराज जनातियों ने बारातियों को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके पिता को लेकर थाने आ गई. थाने में दोनो पक्षों में समझौते की कोशिश जारी है.
जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में चंदौली से बारात आई थी. द्वारचार और जयमाल के बाद बारात का स्वागत हुआ. दुल्हन के भाई ने बताया कि मंडप में जाने से पहले दूल्हे ने दहेज की बाइक दिखाने की जिद की. उसे समझाया गया कि सुबह उसे बाइक दिखाई जाएगी. इस पर भी दूल्हा नहीं माना और विवाद बढ़ गया.
वहीं, बात इस कदर बिगड़ी कि वधू पक्ष के लोगो ने बारातियों को बंधक बना लिया. बारात में नोएडा से कुछ लड़कियां आईं थीं. उन्हें सुबह जब जाने नहीं दिया गया तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंमची और दूल्हे व उसके पिता को लेकर थाने आ गई. यहां जनातियों और बारातियों के बीच समझौते की कोशिश जारी है.