जौनपुर: जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिन एक बंजर जमीन की पैमाईश के दौरान दबंगों ने राजस्व टीम पर हमला बोल दिया था. इस हमले में 2 लेखपाल समेत राजस्व टीम के कई सदस्य घायल हो गए थे. इसके अलावा दबंगो ने नायब तहसीलदार की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस मामले में केराकत की एसडीएम नेहा मिश्रा ने पुलिस टीम पर लापरवाही और राजस्व टीम को छोड़कर भागने का आरोप लगाया. पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पूरा मामला चंदवक थाना क्षेत्र भूलनडीह गांव का है. जहां गांव में बीते शुक्रवार को सरकारी बंजर जमीन की पैमाईश करने नायब तहसीलदार के साथ 2 लेखपाल, राजस्व की टीम और पुलिसकर्मी गए हुए थे. इस दौरान दबंगों ने राजस्व टीम पर हमला बोल दिया. दबंगों के हमले में 2 लेखपाल समेत कई राजस्व कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दबंगों के हमले के बाद पुलिसटीम पर एसडीएम नेहा मिश्रा ने लापरवाही और राजस्व टीम को छोड़कर भागने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जब अराजकतत्व राजस्व टीम पर हमला करना शुरू किए तो साथ गई पुलिस टीम वहां से फरार हो गई. इस वारदात में नायब तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और 2 लेखपाल समेत कई राजस्व टीम के सदस्य घायल हो गए.
केराकत सीओ गौरव वर्मा ने बताया कि राजस्व टीम पर दबगों द्वारा हमला करने का मामला संज्ञान में है. इस मामले में सूचना पर केराकत थानाथ्यक्ष महेश कुमार सिंह भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. इस मामले में 8 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों में जय प्रकाश यादव, अभिषेक यादव, विजय मौर्या, सोनू यादव, रजनीश , विजय प्रताप, कमलेश गौतम और सुरेंद्र कुमार आरोपी हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.