जौनपुर:गोमती नदी जौनपुर शहर को दो भागों में विभाजित कर बीचों-बीच शहर से होकर बहती है. हालांकि शहर को आपस में जोड़ने के लिए नदी पर तीन पुल बने हुए हैं, जिनमें शाही पुल सबसे ज्यादा पुराना है. इस पुल का निर्माण मुगलिया साम्राज्य के शासक अकबर काल में हुआ था, लेकिन यह पुल आज भी सुचारू रुप से संचालित है. वहीं साल 1974 में गोमती नदी पर बने दूसरे पुल के खंभों में दरारे देखने को मिली हैं. इन दरारों के कारण पुल को खतरे में बताया जा रहा है.
जिला प्रशासन के अनुसार पुल के ऊपर भारी वाहनों का सबसे ज्यादा बोझ है क्योंकि यह पुल आजमगढ़ और गाजीपुर जाने वाले मार्गों को जोड़ता है. अब इस पुल में आई दरारों की लोक निर्माण विभाग जांच कर रहा है. जांच के लिए लखनऊ से एक विशेष मशीन पहुंची है, जिसके जरिए इंजीनियरों ने पुल की जांच शुरू की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जांच के बाद पुल की मरम्मत का काम तेज होगा. ताकि भविष्य में किसी हादसे से बचा जा सके.