उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, प्यास के कारण गौवंश हो रहे परेशान - up today news

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की गौशाला में सिर्फ एक कर्मचारी हैंड पंप चलाकर करीब 80 से ज्यादा गौवंश को पानी पिला रहा है. कई गौवंश प्यासे ही रह जाते है. जिससे सभी की सेहत खराब होती जा रही है.

गौशाला में गौवंश की हो रही दुर्दशा.

By

Published : Aug 19, 2019, 2:48 PM IST

जौनपुर: बेसहारा पशुओं के लिए प्रदेश भर में गौशालाएं बनाई गई हैं. जिससे गौवंश आराम से रह सकें. लेकिन इसकी हकीकत कुछ और रही है. मामला जिले की लहंगपुर सरकारी गौशाला का है. जहां गौशाला में सिर्फ एक कर्मचारी हैंड पंप चलाकर करीब 80 से ज्यादा गौवंश को पानी पिला रहा है.

गौशाला में गौवंश की हो रही दुर्दशा.

धीरे-धीरे खराब हो रही है गौवंश की सेहत-

  • जिले के जलालपुर स्थित लहंगपुर में सरकारी गौशाला संचालित हो रही है.
  • जहां कई गौवंश इन दिनों दुर्दशा का शिकार हो रहे हैं.
  • इस गौशाला में करीब 80 से ज्यादा गौवंश को रखा गया है.
  • सभी को सिर्फ एक कर्मचारी हैंड पंप चलाकर पानी पिला रहे हैं.
  • प्यासे रहने के कारण गौवंश की हालत खराब होती जा रही है.

गौशाला में पशुओं को पानी पिलाने के लिए सिर्फ हैंड पंप की व्यवस्था की गई है. जिससे गौवंश को पानी पिलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. अगर समरसेबल की व्यवस्था होती तो अच्छा होता.
-रमेश, गौशाला कर्मी

यह भी पढ़ें: जौनपुर: युवती से दो लोगों ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details