उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: गौशाला के बाहर हो रही है गाय की मौत, अधिकारी बने बेपरवाह - पशुपालन विभाग

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में इन दिनों 18 अस्थाई गौशाला संचालित है, जिनमें 16 सौ से ज्यादा पशुओं को रखा गया है. लेकिन फिर भी आज भी सड़कों पर आवारा पशु घूमते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

किसानों के लिए सिरदर्द बन रहे है आवारा पशु.

By

Published : Aug 24, 2019, 10:11 AM IST

जौनपुर: योगी सरकार ने बेसहारा पशुओं के लिए हर जनपद में अस्थाई गौशालाओं का निर्माण कराया है. वहीं इन गौशालाओं में किसानों के लिए सिरदर्द बने यह आवारा पशुओं को रखा जा रहा है. जहां इनके पोषण की पूरी व्यवस्था भी है. लेकिन उसके बावजूद भी गौशाला के आसपास से लेकर अभी भी सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में आवारा पशु घूमते दिखाई पड़ रहे हैं.

किसानों के लिए सिरदर्द बन रहे है आवारा पशु.

किसानों के लिए सिरदर्द बन रहे आवारा पशु-

  • जौनपुर जनपद के लहंग पुर में सरकारी गौशाला स्थापित है.
  • गौशालाओं में रखने की जिम्मेदारी भी पशुपालन विभाग की है.
  • वही घूम रहे आवारा पशुओं को गौशाला में पहुंचाने की जिम्मेदारी भी अधिकारियों की है.
  • यह आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.
  • इसके चलते किसान परेशान है, लेकिन इनकी परेशानी को कोई सुनने वाला नहीं है.
  • गौशाला के सामने ही एक गाय की मौत हो गई.
  • गाय को कुछ ग्रामीणों ने गौशाला में लेने की बात कही, लेकिन वहां के कर्मियों ने उसे अंदर रखने से मना कर दिया.
  • प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश यादव ने इस मामले को गंभीर बताया है और जांच की बात कही है.

पढ़ें- जौनपुरः सरकारी भवनों में नहीं है रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, लाखों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details