जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक चचेरे भाई ने अपनी सात साल की बहन को हवस का शिकार बनाया है. कार्टून दिखाने के बहाने चचेरा भाई बच्ची को एकांत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची की हालत बिगड़ने पर युवक उसको वहीं छोड़कर भाग गचा. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिवार वाले मौके पर पहुंचे. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी किशोर की तलाश शुरू कर दी है.
मामला जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. आरोपी चचेरा भाई भी नाबालिग है. उसकी उम्र 15 साल बताई गई है. मामले का खुलासा तब हुआ जब दुष्कर्म के बाद बच्ची बिगड़ी और उसकी चीख-पुकार सुनकार आसपास के लोग और परिवार वाले मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में परिवार के लोग बच्ची को लेकर अस्पताल गए और उसे भर्ती कराया. उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी है.