उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: मनचलों पर नहीं हुई कार्रवाई, दंपति ने नींद की गोली खाकर की आत्महत्या की कोशिश - मनचलों पर कार्रवाई न होता देख शिक्षक दंपति ने खाया जहर

यूपी के जौनपुर में शिक्षक दंपति ने नींद की गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालत गंभीर होने पर दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति सामान्य है.

etv bharat
डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय, एसपी सिटी

By

Published : Jan 7, 2020, 8:03 AM IST

जौनपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में शिक्षक दम्पति ने नींद की गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. शिक्षक ने बताया कि उनकी पत्नि शौच के लिए गई थी. उसी समय रास्ते में कुछ मनचलों ने पत्नि को दौड़ा लिया.

घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी गई. शिक्षक का आरोप है कि मनचलों पर कोई कार्रवाई न होने पर ऐसा कदम उठाना पड़ा. पुलिस पूरे मामले में तहरीर मिलने पर कर्रवाई की बात कह रही है.

जानें पूरी घटना

  • घटना जलालपुर थाना क्षेत्र की है.
  • शिक्षक दंपति ने नींद की गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
  • हालत गंभीर होने पर दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति सामान्य है.
  • शिक्षक ने बताया कि उनकी पत्नि शौच के लिए गई थी.
  • उसी समय रास्ते में कुछ मनचलों ने पत्नी को दौड़ा लिया.
  • शिक्षक पराऊगंज पुलिस चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराने गये, लेकिन उन्हें जलालपुर थाना पर रिपोर्ट लिखवाने के लिए भेजा गया.
  • पुलिस ने रात होने पर सुबह आकर रिपोर्ट लिखवाने की बात कही.
  • शिक्षक का आरोप है कि उनके शिकायत करने पर मनचलों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ देने की जानकारी जब सुबह दम्पति को हुई तो उन्होंने क्षुब्ध होकर नींद की गोली खा ली.

जलालपुर थाना क्षेत्र के चंवरी गांव में पति -त्नी द्वारा नींद की गोली खाने का मामला प्रकाश में आया है. उन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति सामान्य है. जहां तक पुलिस द्वारा मामला दर्ज न करने की बात कहींजा रही है ,यह गलत बात है. पुलिस को अगर तहरीर दिया जाता है तो इस पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय, एसपी सिटी


इसे भी पढ़ें-गोण्डाः परिवहन विभाग के RI की मौत, खाने में जहर की आंशका

ABOUT THE AUTHOR

...view details