उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सुनवाई न होने से क्षुब्ध होकर दंपति ने डीएम कार्यालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार को डीएम कार्यालय के सामने सुनवाई न होने के कारण एक दंपति ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने दंपति को अपने संरक्षण में लेकर मामले में छानबीन कर रही है.

शिकायत पर सुनवाई न होने के चलते दंपति ने किया आत्मदाह का प्रयास

By

Published : Oct 11, 2019, 8:52 PM IST

जौनपुर: जिले में एक दंपति ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम कार्यालय के सामने मिट्टी तेल छिड़कर आत्महत्या का प्रयास किया. दम्पति का कहना है कि उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है, जबकि उन्होंने अपनी समस्या की शिकायत लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है.

जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरुहा के मचकायी गांव में जमीनी विवाद को लेकर भानु प्रताप सिंह अपनी पत्नी सोनी सिंह और एक वर्षीय बच्चे के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान उन लोगों ने अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. जिसे देखते ही सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़कर किसी तरह काबू पाया.

शिकायत पर सुनवाई न होने के चलते दंपति ने किया आत्मदाह का प्रयास.

बाद में दंपति को पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जाया गया. एसपी ने पूरे मामले में जांच कर आगे की कर्रवाई करने का आदेश दिया. पीड़ित की पत्नी सोनी का कहना है हम लोगों को मारकर घर से भगा दिया गया है. जिस जमीन की बात हो रही है वो सरकारी जमीन है. हमारे पति पर चोरी का उल्टा मुकदमा कर फंसाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-जौनपुरः पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में यादव युवा यूथ संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरुहा मचकायी गांव का मामला है. जहां पर चाचा और भतीजा का जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है. पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराकर आगे का कार्य किया जाएगा. आत्महत्या के प्रयास के लिए लोगों को हिरासत में ले लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिस जमीन की बात कर रहे हैं वो ग्राम समाज की जमीन है. अगर ऐसा पाया जाता है तो इसके विरुद्ध भी पर कार्रवाई की जाएगी.
-संजय राय, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details