उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: PM आवास योजना में भ्रष्टाचार, डीएम ने ग्राम प्रधान और बैंक मित्र को भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एक गांव में लोगों ने ग्राम प्रधान पर प्रधानमंत्री आवास योजना में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, जिस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान और एसबीआई बैंक मित्र से पूछताछ कर उन्हें जेल भेजने का निर्देश दिया.

प्रधान ने डकारे 19 लोगों के सपनों का घर.

By

Published : Nov 22, 2019, 2:43 AM IST

जौनपुर: 'सबका साथ, सबका विकास' करने के लिए सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में यह सब महज कागजों का खेल बन कर रहा गया है. प्रदेश के जौनपुर में भी सबको छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को पहुंचाया गया, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों ने अपनी झोली तो भर ली, पर जिनको लाभ मिलना था, उनके हाथ खाली ही रहे. अब गुनहगार अधिकारियों और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है.

डीएम ने जानकारी दी.
प्रधान पर लगा गंभीर आरोप
जलालपुर थाना क्षेत्र के छातीडीहा गांव के 19 सदस्यों ने जिलाधिकारी से ग्राम प्रधान अशोक यादव पर प्रधानमंत्री आवास योजना में धाधली का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि योजना में मिले रुपये बैंक से निकाल कर बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड प्रधान ने अपने पास रख लिए हैं. इतना ही नहीं गांव वालों ने अंगूठे लगवाकर रुपये गबन करने का आरोप लगाया है.

घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग

ग्रामीणों ने आवास में मानक के विरुद्ध घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने का आरोप भी ग्राम प्रधान पर लगाया है. वहीं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बैंक मित्र और प्रधान पर मुकदमा पंजीकृत करके दोनों को जेल भेजने का निर्देश दिया. साथ ही गबन की राशि रिकवरी करने का भी निर्देश दिया.

19 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है, पर ग्राम प्रधान अंगूठा लगवाकर पैसा निकाल लेता है. जिस पर एसओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं. बैंक मित्र की गलती ये है कि पैसे निकालने के बाद जिसका पैसा था, उसको न दे कर प्रधान को दिया. दोनों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का काम किया गया.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details