उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: जनपद की मशहूर मक्के की फसल कम बारिश होने से संकट में पहुंची - किसानों को सिंचाई करने की नसीहत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में किसान मक्के की फसल को लेकर चिन्ता में हैं. बारिश कम होने से मक्के की फसल मे बालियां नहीं निकल रहीं, जिस वजह से किसान काफी परेशान हैं.

संकट मे मक्के की फसल

By

Published : Sep 4, 2019, 12:16 PM IST

जौनपुर: जनपद की मूली, मक्का और इमरती पूरे देश में मशहूर हैं. जौनपुर में काफी समय से मक्के की खेती हो रही है. यहां मक्के का उत्पादन बहुत ज्यादा होता है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा भी होता है. लेकिन इस बार जनपद की मशहूर मक्के की फसल कम बारिश की वजह से संकट में है.

जनपद के एक बड़े क्षेत्रफल पर मक्के की फसल उगाई तो गई, लेकिन इस बार बारिश सामान्य से कम हुई, जिसके कारण मक्के की फसल में बाली नहीं आ रही है. ज्यादातर किसानों के पास में खेतों की सिंचाई के साधन नहीं है. ऐसे में मक्के की फसल बारिश पर ज्यादा निर्भर रहती है, लेकिन इस बार यह फसल बारिश की वजह से ही मुसीबत में आ गई है. वहीं किसानों का मुनाफा भी अब घाटे में तब्दील हो रहा है.

संकट मे मक्के की फसल
संकट में मक्के की फसल
  • जौनपुर मूली, मक्का और इमरती के लिए पूरे देश में मशहूर है.
  • जनपद में एक बड़े क्षेत्रफल पर मक्के की खेती की जाती है, लेकिन मक्के की फसल बारिश पर ज्यादा निर्भर रहती है.
  • इस बार जनपद में बारिश सामान्य से कम हुई, जिसके चलते अब सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
  • कम बारिश की वजह से सबसे ज्यादा असर मक्के की फसल पर हुआ है.
  • मक्के की फसल पूरी तरह से तैयार दिख रही है, लेकिन इस खड़ी फसल में बाली नहीं आ रही है, जिसके कारण किसान परेशान हैं.
  • ऐसे में किसानों के लिए यह फसल अब हरा चारा बनकर रह गई है.
  • जनपद के कृषि अधिकारी किसानों को सिंचाई करने की नसीहत दे रहे हैं.

इस बार बारिश सामान्य से कम हुई है, जिसके चलते मक्के में बाली नहीं आ रही है. ऐसे में किसानों को चाहिए कि वह अपने संसाधनों से मक्के की फसल में सिंचाई कर दें, जिससे कि उनकी लागत निकल जाएगी.
-जय प्रकाश कृषि उपनिदेशक ,जौनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details