जौनपुर:जिले के पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रहे 169 पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग पूरी होने के पर जवानों के लिए दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जवानों को पुलिस के कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई. पुलिस अधीक्षक ने सभी जवानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन
- जिले के पुलिस लाइन में 2018 के बैच आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया.
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शामिल हुए.
- पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट आरक्षी सारंगधर त्रिपाठी को सर्वोच्च कैडेट, नितिन कुमार गुप्ता को आउट डोर टॉपर के लिए पुरस्कृत किया गया.
- पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों को उनकी शानदार परेड के लिए बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.