जौनपुर: प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी जनपद में धर्मांतरण का खेल नहीं रुक रहा है. आए दिन ईसाई मिशनरी द्वारा छोटे-छोटे गांव और कस्बों में प्रार्थना सभाएं करके हिंदू धर्मावलंबियों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा है. ताजा मामला बदलापुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव का है. यहां हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर पुलिस की टीम ने छापा मारकर मौके से भारी संख्या में लोगों को ईसाई धर्म के ईसा मसीह की प्रार्थना करते हुए पकड़ा है. इस मामले में पुलिस 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
हिंदू संगठन और युवाओं ने पुलिस को सूचना दी कि बदलापुर के थॉमस जोसफ सेंट जेवियर्स स्कूल में धर्म परिवर्तन का खुला खेल चल रहा है. हैरत की बात यह है कि सरकार की सख्ती के बावजूद पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल होता नजर आ रहा है. फिलहाल, शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद 13 पुरुष और 3 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, सीओ बदलापुर इस मामले में लीपापोती करते नजर आए.
बता दें कि जिले के बक्शा निवासी प्रमोद शर्मा निवासी औंका थाना बक्शा को जानकारी हुई कि बदलापुर थाना क्षेत्र के थॉमस जोसफ सेंट जेवियर्स स्कूल बदलापुर के प्रबन्धक द्वारा ग्राम मुरादपुर कोटिला में दिनेश कुमार मौर्या निवासी मुरादपुर कोटिला जो फादर है और ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करता है. अपने घर पर बहुत से लोगों को गुमराह व लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा रहा है. इस सूचना पर अपने साथियों के साथ दिनेश कुमार मौर्या के घर आया तो देखा कि शिव प्रसाद गौतम निवासी बहरीपुर समरबहादुर निवासी रूपचन्दपुर, दुर्गाप्रसाद निवासी घघरिया, कमलेश निवासी गजेन्द्रपुर, रामअजोर निवासी रैभानीपुर, आशीष कुमार निवासी अमरूपुर, संजय कुमार निवासी छतौनी व बहुत सारी महिलाएं जो अपने को ईसा मसीह का वालेंटियर बता रही थीं. पूछने पर बताया कि जो काम भगवान नहीं करते हैं, वह काम ईसा मसीह की कृपा से हो जाते हैं.