उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 4 घायल - जौनपुर पुलिस

यूपी के जौनपुर में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ढ़डवारा खुर्द में बाइक टकराने से दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. मारपीट में 4 लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस ने मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
बाइक टकराने को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट

By

Published : Jul 22, 2020, 12:08 AM IST

जौनपुर: जिले में इन दिनों मारपीट और फायरिंग की घटनाएं खूब हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला थाना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ढ़डवारा खुर्द गांव का है. जहां पर बाइक की टक्कर को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया की मारपीट शुरू हो गई. दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

इस मारपीट में जहां कई लोग घायल हुए तो वहीं एक पक्ष ने अपने लाइसेंसी हथियार से जमकर फायरिंग भी की. फिर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाइसेंसी असलहा बरामद कर 4 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी की है.

एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि शाहगंज के ढ़डवारा खुर्द में बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में कार्रवाई जारी है. अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details