जौनपुर: मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर सभी संचार कम्पनियां उपभोक्ताओं को चूना लगा रही हैं. संचार कम्पनियां उपभोक्ताओं से 4जी का रिचार्ज करवाने के बाद 2जी की स्पीड भी नहीं दे रही हैं, जिसके चलते उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त रहता है.
जौनपुर: संचार कम्पनियां लोगों को लगा रही हैं चूना, उपभोक्ता परेशान - जौनपुर समाचार
जिले में उपभोक्ता संचार कम्पनियां के धीमे नेटवर्क से परेशान हैं. उपभोक्ता का कहना है कि एक लोडिंग में काफी समय लग रहा है. संचार कम्पनियां उपभोक्ताओं से 4जी का रिचार्ज करवाने के बाद 2जी की स्पीड भी नहीं दे रही हैं
संचार कम्पनियों से उपभोक्ता परेशान.
मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर लगभग हर संचार कम्पनियों ने अपने टावर लगा रखे हैं. उपभोक्ता 4जी सिम कार्ड खरीदकर 4जी का रिचार्ज करवाती हैं. वहीं संचार कम्पनियां 4 जी का रिचार्ज उपभक्ताओ से कराने के बाद 2 जी का भी स्पीड नहीं दे पा रही हैं. एक लोडिंग में घंटों समय लगता है.
कम्पनियां 4 जी सुविधा के नाम पर 2 जी सुविधा दे रहीं हैं, जबकि पैसा 4 जी का ले रही हैं. नेटवर्क की समस्या आए दिन बनी रहती है. समस्या के चलते कार्य बाधित हो रहा है.
सुशील श्रीवास्तव, उपभोक्ता