उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: बिजली की दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड की ओर से बिजली की दरों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं बिजली की नई दरों को लेकर किसान काफी परेशान दिख रहे हैं. किसानों का कहना है कि इतनी ज्यादा बढ़ोतरी ठीक नहीं है.

बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव से किसान परेशान.

By

Published : Jun 18, 2019, 3:14 PM IST

जौनपुर: प्रदेश भर में बिजली की दरों में 25 प्रतिशत तक की प्रस्तावित बढ़ोतरी को लेकर पावर कारपोरेशन सवालों के घरे में दिख रहा है. इस प्रस्तावित बढ़ोतरी से बिजली उपभोक्ता काफी भयभीत हैं. सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को होने वाली है. ईटीवी भारत से बात करते हुए बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि 5 से 10 परसेंट की बढ़ोतरी होनी चाहिए. 25 परसेंट की बढ़ोतरी काफी ज्यादा है. इससे किसानों को काफी मुश्किलें होंगी.

बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव से किसान परेशान.

क्या है मामला

  • उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निगम लिमिटेड बिजली की दरों में 25% तक बढ़ोतरी करने जा रहा है.
  • इस प्रस्तावित बढ़ोतरी को लेकर बिजली के उपभोक्ता और खास तौर से किसान काफी परेशान दिख रहे हैं.
  • किसान बिजली की दरों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी नहीं चाहते हैं.
  • किसानों का कहना है कि बिजली की दरों में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो तो कुछ ठीक भी है.

बिजली की दरों में 25 प्रतिशत तक की प्रस्तावित बढ़ोतरी का अनुमान है, जिसको लेकर अभी विचार चल रहा है.
-एके गुप्ता, अधीक्षण अभियंता, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details