उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलालपुर में तैनात कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत, जानें कैसे घटी घटना

जौनपुर के रेहटी गांव में बाइक से जा रहे सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. हेड कांस्टेबल की मौत से पुलिस विभाग और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

etv bharat
सिपाही की मौत

By

Published : Mar 26, 2022, 5:07 PM IST

जौनपुर. जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में बाइक से जा रहे सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक पुलिसकर्मी चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर के निवासी हैं. वहीं, हेड कांस्टेबल की मौत से पुलिस विभाग और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

जानकारी के मुताबिक जलालपुर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह शनिवार को लगभग 10:30 बजे बाइक से रेहटी में स्थित अस्पताल जा रहे थे. तभी अचानक उनकी बाइक असंतुलित होकर हाईवे पर लगे डिवाइडर के पत्थर से टकरा गई. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हद तो तब हो गई जब मौजूदा लोग सिपाही की मदद करने के बजाए वीडियो बनाने में जुटे रहे. इसके चलते सिपाही की हालत और बिगड़ गई.

यह भी पढ़ें- अमरोहा: शपथ समारोह से घर वापस लौट रहे ब्लॉक प्रमुख की कार टैंकर से टकराई 6 घायल...

वहीं, कुछ देर बाद जैसे-तैसे घायल हेड कांस्टेबल को पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और दलबल के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. यही नहीं, सिपाही की मौत से पुलिस विभाग सहित आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details