जौनपुर : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. इसे कमेटी के सदस्यों ने अस्वीकार कर दिया. इसके कारण जौनपुर कांग्रेस की यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को मनाने के लिए खून से पत्र लिखकर भेजा है.
राहुल गांधी को मनाने के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खून से लिखा पत्र - जौनपुर समाचार
जिले में यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को इस्तीफा देने से रोकने की कोशिश की. इसके लिए उन्होंने अपने खून से राहुल गांधी को पत्र लिखा और उनसे इस्तीफा न देने की अपील की.
राहुल गांधी से की इस्तीफा न देने की अपील
पत्र में क्या कहा कार्यकर्ताओं ने?
- हम कांग्रेस की विचारधारा पर चलकर देश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेंगे.
- हम हार सकते हैं पर टूट नहीं सकते हैं, न ही झुक सकते हैं.
- देश में आज हमारी सरकार नहीं है, फिर भी हम लोग अपना संघर्ष करते रहेंगे.
- घटना लाइन बाजार थाना स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के ऑफिस की है.
- दर्जनों की संख्या में यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने पत्र में राहुल गांधी से इस्तीफा न देने की अपील की है.
हम लोगों ने अपने खून से पत्र लिखकर राहुल गांधी जी को मनाने की कोशिश की है. लोकतंत्र में जनता के जनादेश का हम सम्मान करते हैं. हम जनता के बीच फिर से कांग्रेस की विचारधाराओं को लेकर सरकार बनाने का काम करेंगे.
- सत्यवीर सिंह, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष