जौनपुर: प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस कई मुद्दों को लेकर सड़कों पर लगातार प्रदर्शन कर रही है. वहीं इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है. वहीं इस मामले को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की तरफ से जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया है. इस दौरान कांग्रेस की तरफ से विरोध स्वरूप मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
कांग्रेस पार्टी लगातार डीजल- पेट्रोल में मूल्य वृद्धि, रोजगार जैसे मुद्दे को लेकर प्रदेश की योगी सरकार और देश की मोदी सरकार को घेरने का काम कर रही है. वहीं इन मामलों को लेकर कांग्रेस के नेताओं को पुलिस का विरोध भी झेलना पड़ रहा है. ऐसे ही एक मामले में प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और आराधना मिश्रा मोना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रदेश सरकार के कांग्रेसी नेताओं के ऊपर लगातार कार्रवाई करने से नाराज कार्यकर्ताओं ने जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका है.
जौनपुर: कांग्रेसियों ने सीएम योगी का फूंका पुतला - congress protest against cm yogi
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. नदीम जावेद ने बताया कि प्रदेश की सरकार लगातार जनता की आवाज उठाने और सरकार का विरोध करने के कारण कांग्रेसियों पर कार्रवाई कर रही है, जो कि पूरी तरह से गलत है. इसी के विरोध में आज मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया है.