उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे - भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर

यूपी के जौनपुर में उन्नाव दुष्कर्म के विरोध में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में जंगलराज छाया हुआ है, जिसके कारण आज चारों तरफ दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं.

उन्नाव दुष्कर्म के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर.

By

Published : Jul 31, 2019, 11:31 PM IST

जौनपुर:उन्नाव रेपकांड के चलते प्रदेश की योगी सरकार विपक्ष से बुरी तरह से घिरी हुई है. भाजपा के विधायक कुलदीप सेंगर इसके मुख्य आरोपी हैं. पीड़िता के पूरे परिवार को ट्रक से जान से मारने के प्रयास के चलते यह घटना फिर से सुर्खियों में आ गई है. हादसे में पीड़िता जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है, लेकिन अभी तक उसे कोई न्याय नहीं मिल पाया है.

उन्नाव दुष्कर्म के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर.

कांग्रेस कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे-

  • बुधवार को जौनपुर में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे.
  • कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा योगी सरकार में प्रदेश में जंगलराज छाया हुआ है.
  • जिलाध्यक्ष ने कहा प्रदेश में जंगलराज के चलते अब बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं रह गई है.

कहीं न कहीं इन घटनाओं के पीछे बीजेपी के कुछ मंत्रियों और विधायकों का भी हाथ है. इस घटना में जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम सब ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे.
-इंद्रभुवन सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details