उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा उपचुनाव लड़ रही है या लड़ाई जा रही- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राकेश मिश्रा के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती और पीएम मोदी पर निशाना साधा.

malhani assembly seat
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मायावती ने साधा निशाना

By

Published : Oct 25, 2020, 8:32 AM IST

जौनपुर: जिले के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में 3 नवंबर को मतदान और 10 को मतगणना किया जाना है. सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जोर शोर से लगे हुए हैं, जिसके तहत शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राकेश मिश्रा उर्फ मंगला गुरु के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी के सदस्य प्रमोद तिवारी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. प्रमोद तिवारी ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि पीएम मोदी का चेहरा ही बता रहा है कि बिहार की स्थिति क्या होने वाली है.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मायावती ने साधा निशाना
जनपद के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार प्रसार के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. इस दौरान तिवारी ने कहा कि जौनपुर में कांग्रेस के कार्यकाल में विश्वविद्यालय एवं औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया गया था. सपा बसपा और बीजेपी के कार्यकाल में विकास नहीं हो पाया है, जिससे जौनपुर की जनता को जो फायदा होना था वह नहीं हो पाया."पीएम मोदी को हार नजर आ रही है"प्रमोद तिवारी ने बिहार चुनाव पर बोलते हुए कहा कि " जहां राहुल गांधी और तेजस्वी की सभाओं में जनसैलाब उमड़ा है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभाओं में चेहरे पर निराशा लिए पंडाल में गुमसुम बैठे हुए लोग दिख रहे हैं. कांग्रेस और राजद का दो तिहाई बहुमत के साथ आना तय है. भाजपा जदयू का बिहार से जाना तय है."

मायावती पर साधा निशाना
प्रमोद तिवारी ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती ने मीरा कुमारी से चुनाव हारने के बाद एलान किया था कि वह उपचुनाव नहीं लड़ेंगी. मायावती तीन-चार साल से उपचुनाव नहीं लड़ी है तो वह 14 महीने के लिए उपचुनाव क्यों लड़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details