जौनपुर: जिले के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में 3 नवंबर को मतदान और 10 को मतगणना किया जाना है. सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जोर शोर से लगे हुए हैं, जिसके तहत शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राकेश मिश्रा उर्फ मंगला गुरु के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी के सदस्य प्रमोद तिवारी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. प्रमोद तिवारी ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि पीएम मोदी का चेहरा ही बता रहा है कि बिहार की स्थिति क्या होने वाली है.
बसपा उपचुनाव लड़ रही है या लड़ाई जा रही- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी - कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राकेश मिश्रा के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती और पीएम मोदी पर निशाना साधा.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मायावती ने साधा निशाना
मायावती पर साधा निशाना
प्रमोद तिवारी ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती ने मीरा कुमारी से चुनाव हारने के बाद एलान किया था कि वह उपचुनाव नहीं लड़ेंगी. मायावती तीन-चार साल से उपचुनाव नहीं लड़ी है तो वह 14 महीने के लिए उपचुनाव क्यों लड़ रही हैं.