उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता नदीम जावेद ने कहा- जनता बनाम भाजपा है इस बार का चुनाव

पूर्वांचल में मतदान का समय नजदीक आते ही चुनाव प्रचार के लिए दिग्गजों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिले का जौनपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे.

नदीम जावेद ने किया कांग्रेस उम्मीदवार के लिए किया प्रचार

By

Published : Apr 21, 2019, 8:28 PM IST

जौनपुर:लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के प्रचार के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने पार्टी के सदर प्रत्याशी देव व्रत मिश्र के लिए प्रचार किया. उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर तीखे प्रहार किए.

नदीम जावेद ने किया कांग्रेस उम्मीदवार के लिए किया प्रचार
क्या बोले नदीम जावेद
  • पिछले लोकसभा चुनाव में किए गए वादों पर सवाल पूछा जाता है तो अमित शाह उन वादों को जुमला बताते हैं.
  • यह चुनाव बीजेपी बनाम जनता है.
  • भाजपा ने कालाधन, भ्रष्टाचार, 15 लाख, महिला सम्मान और मंहगाई जैसे मुद्दों के दम पर जीता था चुनाव
  • इस चुनाव में भाजपा ने इन मुद्दों से किया किनारा
  • राष्ट्रवाद के मुद्दे के भुनाने का असफल प्रयास कर रही है बीजेपी
  • प्रज्ञा ठाकुर के हेमंत करकरे पर दिए बयान से सामने आया भाजपा का राष्ट्रवाद पर असली चेहरा
  • मौजूदा लोकसभा चुनावों मे कांग्रेस की होगी जीत
  • लोकतंत्र, संविधान एवं संवैधानिक संस्थाओं को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है इस बार का चुनाव

जौनपुर में छठवें चरण में 12 मई को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. इस सीट से बीजेपी के कृष्ण प्रताप सिंह (केपी सिंह) मौजूदा सांसद हैं. पार्टी ने इस बार भी केपी सिंह पर ही भरोसा जताया है. कांग्रेस ने देवव्रत मिश्र को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details