जौनपुर :लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज के लिए राजनीतिक पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना की घोषणा कर डाली. उन्होंने कहा कि देश के 22 करोड़ गरीबों को वह हर साल 72 हजार रुपये देंगे. इस घोषणा के बाद कांग्रेस गरीबों को लुभाने के प्रयास में जुटी हुई है. मुंबई कांग्रेस लीगल के ज्वाइंट सेक्रेटरी संजय तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी की यह योजना बिल्कुल स्पष्ट है लेकिन विरोधी इसे दुष्प्रचार के जरिए लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. कांग्रेस ने देश के गरीबों के लिए एक से एक बड़ी योजनाएं लाई है जिसकी आज पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं. राहुल गांधी ने गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना शुरु करने की घोषणा की. इस योजना के तहत देश के 22 करोड़ लोगों को हर साल 72 हजार रुपये मिलेंगे. इस घोषणा के बाद दूसरे विपक्षी दलों ने भी अपनी योजनाओं को पेश किया.
कांग्रेस की योजनाओं कोविपक्षी दल बताते हैं अपनी उपलब्धि