उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: कांग्रेस बचाओ मंथन अभियान सम्मेलन में पार्टी के संविधान की बांटी गई प्रतियां - जौनपुर खबर

यूपी के जौनपुर में कांग्रेस बचाओ मंथन अभियान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी सिराज मेहंदी के नेतृत्व में पूर्वांचल के वरिष्ठ और पुराने कांग्रेसियों ने शिया कालेज के सभागार में कांग्रेस को मजबूत बनाने की रणनीति बनाई.

etv bharat
कांग्रेस बचाओ मंथन अभियान सम्मेलन का आयोजन.

By

Published : Feb 2, 2020, 6:55 PM IST

जौनपुर:जनपद के शिया कॉलेज में वरिष्ठ कांग्रेसियों ने 'कांग्रेस बचाओ मंथन अभियान' सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ मंडल के वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई. इस कार्यक्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम में कांग्रस पार्टी के संविधान की प्रतियां भी बांटी गई.

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शिया कॉलेज में वरिष्ठ कांग्रेसियों ने सिराज मेहंदी के नेतृत्व में 'कांग्रेस बचाओं मंथन' अभियान किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद ने की. जिसमें माता प्रसाद ने कहा की हम लोगों के समय जाति-धर्म के नाम पर बांटने का काम नहीं किया जाता था. अब लोग जाति-धर्म के नाम बांटे जा रहे है. हम लोग सभी लोग मिलकर रहा करते थे.


कांग्रेस से पूर्व सांसद डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि शिया कॉलेज में 'कांग्रेस बचाओ मंथन अभियान' का आयोजन किया गया. जिसमें देश को आजाद कराने वाले स्वतन्त्रता सेनानियों का स्वागत किया गया. इस प्रोग्राम में कई जिलों से लोग शामिल होने पहुंचे हैं. कांग्रेस को मजबूत करने का मंथन किया गया.

कांग्रेस पार्टी में कुछ नए लोग शामिल हो गए हैं जिनको पार्टी के संविधान का ज्ञान नहीं है इसलिए वो संविधान के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं, उन्हें संविधान की जानकारी हो इस लिए प्रोग्राम में पार्टी के संविधान की प्रतियां बांटी गई हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details