उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदेठी कांड पर बोली कांग्रेस, भगवा गमछा बांटकर भाजपा कर रही राजनीति - जौनपुर समाचार

यूपी के जौनपुर जिला स्थित भदेठी गांव में हुए दो पक्षों के विवाद ने राजनीतिक रुप ले लिया है. गांव में पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा भगवा गमछा बांटकर राजनीति कर रही है.

jaunpur news
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल.

By

Published : Jun 18, 2020, 3:19 PM IST

जौनपुरः जनपद का भदेठी कांड प्रदेश में राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. दो पक्षों के बीच में 9 जून की रात को आगजनी और पथराव जैसी घटना हुई थी. इसमें एक पक्ष के 12 से ज्यादा घरों में आग लगाई गई थी. इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने दोषियों पर रासुका जैसी कार्रवाई करने और पीड़ितों को तुरंत मदद पहुंचाने का आदेश दिया था.

कांग्रेस का भाजपा पर आरोप.

कांग्रेस का भाजपा पर ध्रुवीकरण करने का आरोप
वहीं इस मामले पर प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल घटना स्थल पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल की तरफ से कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने भाजपा पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि भगवा गमछा भी बांटा गया है, जबकि हम लोग इस चीज के खिलाफ है, क्योंकि पीड़ितों को मदद पहले मिलनी चाहिए.

दो बार पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
गांव में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल दो बार जा चुका है. इस मामले को लेकर अब भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर राजनीति करने का आरोप भी लगा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की तरफ से आए नेताओं ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी कहा कि बीजेपी के लोग वहां जाकर भगवा गमछा बांट रहे हैं.

प्रदेश के कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को दलितों और पीड़ित लोगों के लिए उपयोगी, सहयोगी होना चाहिए, जबकि ऐसा नहीं है.

क्या था मामला
9 जून की रात को गांव में दो पक्षों के बीच में मामूली विवाद को लेकर आगजनी और पथराव जैसी घटना हुई, जिसमें दर्जन भर से ज्यादा घरों को आग लगा दी गई. इस घटना के तुरंत बाद ही प्रदेश सरकार सक्रिय हो गई और पीड़ितों को मदद पहुंचाने के साथ 57 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें 37 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई भी की गई है.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: सूखी नहरों में पानी आने की राह देख रहे किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details