जौनपुरः जनपद का भदेठी कांड प्रदेश में राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. दो पक्षों के बीच में 9 जून की रात को आगजनी और पथराव जैसी घटना हुई थी. इसमें एक पक्ष के 12 से ज्यादा घरों में आग लगाई गई थी. इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने दोषियों पर रासुका जैसी कार्रवाई करने और पीड़ितों को तुरंत मदद पहुंचाने का आदेश दिया था.
कांग्रेस का भाजपा पर ध्रुवीकरण करने का आरोप
वहीं इस मामले पर प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल घटना स्थल पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल की तरफ से कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने भाजपा पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि भगवा गमछा भी बांटा गया है, जबकि हम लोग इस चीज के खिलाफ है, क्योंकि पीड़ितों को मदद पहले मिलनी चाहिए.
दो बार पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
गांव में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल दो बार जा चुका है. इस मामले को लेकर अब भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर राजनीति करने का आरोप भी लगा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की तरफ से आए नेताओं ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी कहा कि बीजेपी के लोग वहां जाकर भगवा गमछा बांट रहे हैं.