जौनपुर:मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में बीती रात मिर्जापुर जिले के कांवड़ियों के बोल बम बोलने और भक्ति गीत पर थिरकने को लेकर विशेष समुदाय के युवकों ने मारपीट की. हिंसा में दो युवक घायल हो गए. घायलों को अस्पाताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
जौनपुर: DJ बजाने को लेकर कांवड़ियों से विवाद, 2 घायल
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बीती रात कांवड़ियों के बोल बम बोलने और भक्ति गीत पर थिरकने को लेकर विशेष समुदाय के युवकों ने मारपीट की. हिंसा में दो युवक घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
DJ बजाने को लेकर कांवड़ियों से विवाद
जानें क्या है मामला-
- दरअसल, कांवड़िया नाचते-झूमते हुए मड़ियाहूं कस्बा में पहुंचे.
- यहां कुछ लोगों ने डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई और कांवड़ियों में बहस शुरू कर दी.
- मामला गंभीर होने के बाद लोगों ने कांवड़ियों पर पथराव करना शुरू कर दिया.
- इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और दो कांवड़िया घायल हो गए.
- पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स को तैनात कर दी.
कांवडियों डीजे की धुन पर नाचते-गाते मड़ियाहूं कस्बे की ओर जा रहे थे. इससे लोगों में कहासुनी हुई और पथराव शुरू हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी है. पुलिस पूरे मामले पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-विपिन कुमार मिश्र ,एसपी