उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Thank God फिल्म को लेकर अजय देवगन समेत 3 के खिलाफ परिवाद दर्ज - अजय देवगन समेत 3 लोगों के खिलाफ परिवाद

जौनपुर में फिल्म अभिनेता अजय देवगन समेत 3 लोगों के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है. यह परिवाद चित्रगुप्त महाराज का मजाक उड़ाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
फिल्म अभिनेता अजय देवगन

By

Published : Sep 13, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 8:45 PM IST

जौनपुर:अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड को लेकर विवाद शुरू हो गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से यूपी के कई जिले में इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को फिल्म में भागवान चित्रगुप्त का उपहास उड़ाने व आपत्ति जनक टिप्पणी करने के आरोप में दीवानी न्यायालय में परिवाद दर्ज हुआ है. दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता व परिवादी हिमांशु श्रीवास्तव ने फिल्म के अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक इंदर कुमार पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व अन्य धाराओं में परिवाद दर्ज कराया है. परिवादी के बयान के लिए कोर्ट ने 18 नम्बर की तारीख नियत की है.

दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव निवासी जोगियापुर ने कोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह व सूर्या सिंह के माध्यम से फिल्म अभिनेता अजय देवगन,सिद्धार्थ मल्होत्रा व निर्देशक इंदर कुमार के खिलाफ परिवाद दायर किया है. परिवादी ने आरोप लगाया है कि फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें अजय देवगन आधुनिक पोशाक पहनकर भगवान चित्रगुप्त बने दिख रहे हैं. ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट होने के बाद उसके कर्मों का हिसाब किताब चित्रगुप्त भगवान के दरबार में होता है. जहां अजय देवगन स्वयं को भगवान चित्रगुप्त बताते हुए घटिया जोक्स व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. फूहड़ शब्दों का प्रयोग करते हुए भगवान चित्रगुप्त की प्रस्तुति की गई है.

परिवादी हिमांशु के तरफ से अधिवक्ता ने कोर्ट में दलील दी कि पुराणों के अनुसार भगवान चित्रगुप्त न्याय के देवता माने जाते हैं. पाप और पुण्य का लेखा जोखा करते हैं. मनुष्यों के कर्मों का पूरा रिकॉर्ड रखने और उन्हें उनके कर्म के अनुसार दंडित या पुरस्कृत करने का कार्य करते हैं.

अधिवक्ता ने दायर परिवाद में बताया है कि ट्रेलर को वादी व गवाह आनंद श्रीवास्तव, बृजेश निषाद, मानसिंह, विनोद श्रीवास्तव, रवि प्रकाश पाल ने 10 सितंबर 2022 को शाम 5:00 बजे सोशल मीडिया पर देखा व सुना. बाद में समाचार पत्रों में भी पढ़ा. ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है, जिससे परिवादी व गवाहों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और मानसिक पीड़ा व कष्ट पहुंचा.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र में थैंक गॉड फिल्म का विरोध, अजय देवगन का फूंका पुतला

परिवारवाद दायर करने वाले अदिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म के डायरेकर समेत तीनों ने ज्यादा मुनाफा कमाने व टीआरपी बढ़ाने के लिए फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य फिल्माया है. जिससे सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. देश में अस्थिरता पैदा करके संप्रभुता व अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डाला गया. बॉलीवुड द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत फिल्मों में देवी देवताओं का मजाक उड़ाने वाले दृश्य फिल्मा कर लोक शांति भंग की जा रही है, जो दंडनीय है. कोर्ट से मांग की गई कि आरोपियो को समुचित धाराओं में तलब कर दंडित किया जाए.

परिवादी हिमांशु श्रीवास्तव का आरोप है कि फिल्म का जो ट्रेलर रिलीज हुआ है, उसके दृश्य से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. घटिया जोक्स और आपत्तिजनक शब्द फिल्म थैंक गॉड के ट्रेलर में अजय देवगन आधुनिक पोशाक पहनकर भगवान चित्रगुप्त बने दिख रहे हैं .

Last Updated : Sep 13, 2022, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details